असम में फिर 39 नये कोरोना मरीज, कुल संख्या 466



राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार को दूसरी बार ट्वीट कर राज्य में 39 नये मरीजों की पुष्टि होने की जानकारी दी है। इस तरह राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमित 74 मरीजों की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विश्वशर्मा ने सोमवार की दोपहर 01.15 बजे ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 39 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें 35 गोलाघाट, 03 धेमाजी व 01 नगांव में चिह्नित हुए हैं। ये सभी मरीज एकांतवास शिविर में रह रहे थे। वहीं सुबह 35 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें 18 गोलाघाट, 06 कोकराझार, 05 करीमगंज, 02 तिनसुकिया, 02 शिवसागर, 01 जोरहाट व 01 धेमाजी जिले में पुष्टि हुई थी। हालांकि, सभी मरीज एकांतवास शिविर में रखे गए थे। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 466 हो गई है। जिसमें से 57 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। जबकि 402 व्यक्तियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 04 मौत व 03 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
Previous Post Next Post

.