कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के कारण यूनाइटेड किंगडम में फंसे भारत के 331 यात्रियों को केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत आज मंगलवार की तड़के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। एयर इंडिया की उड़ान इन यात्रियों को लंदन से पहले नई दिल्ली लेकर पहुंचा, फिर दिल्ली से हैदराबाद ले आया।
हैदराबाद में पहुंचा विमान तेलंगाना में फंसे 87 अमेरिकी नगरिकों को लेकर मंगलवार की ही सुबह 5.32 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया।वहां से दूसरे विमान से इन 87 यात्रियों को अमेरिका भेजा जाएगा। इस बीच शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया गया। इमीग्रेशन की कार्रवाई पूरी करने से पहले हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार के आदेशानुसार विशेष जांच की।