सउदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने शुक्रवार को मदीना में स्थित पैगंबर की मस्जिद को 31 मई रविवार से फिर से लोगों के लिए खोलने की मंजूरी दे दी है। कोरोना के कारण इसे बंद कर दिया गया था।
सरकार की प्रतिबंधों में ढील देने की योजना और किंगडम को फिर से खोलने के तहत ऐसा किया गया है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को सामूहिक नमाज पढ़ने की अनुमति होगी लेकिन 40 प्रतिशत लोग ही एक बार में शामिल हो सकेंगे। मस्जिद प्रशासन ने भी सावधानी बरतते हुए कुछ कदम उठाए हैं जैसे कार्पेट हटा दिए गए हैं ताकि लोग मार्बल फ्लोर पर नामाज पढ़ सकें। साथ ही सुरक्षा गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने होंगे। शारीरिक दूरी ( सोशल डिस्टेंसिंग) का ध्यान रखना होगा और लोगों को अपने खुद के बिछौने लाने होंगे।
किंगडम की ओर से मंगलवार को कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिंबधों को हटाने और सामान्यीकरण पर वापस लौटने की तीन स्तरीय योजना की घोषणा की थी। पहले चरण की शुरुआत गुरुवार को हुई थी जब और कर्फ्यू में ढील के साथ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गई थी।
दूसरे चरण की शुरुआत रविवार से होगी जिसमें कर्फ्यू के घंटों को घटाया जाएगा | मक्का को छोड़कर देश की बाकी मस्जिदों में जुमे की नमाज और सामूहिक नमाज की अनुमति होगी।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 लाख 19 हजार से अधिक हो गई है और 3 लाख 64 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।