कोविड-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच चौथी तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर चौका दिया है। आईटी कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 23 फीसदी, जबिक तिमाही आधार पर करीब 4 फीसदी बढ़कर 3,154 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, एक साल पूर्व की समान तिमाही में कंपनी को 2568 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। गौरतलब है कि दिसम्बर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,037 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है कि वह शेयर धारकों को 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट भी देगा। बता दें कि ज्यादातर एक्सपर्ट ने मार्च तिमाही में 3 हजार करोड़ रुपये से कम मुनाफे का अनुमान जताया था।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में कुल रेवेन्यू 18,590 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16.3 फीसदी अधिक है। दरअसल गत वर्ष मार्च तिमाही में एचसीएल का कुल रेवेन्यू 15,990 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2020 में एचसीएल का कंसोलिडेटिड शुद्ध मुनाफा 9.3 फीसदी बढ़त के साथ 11,062 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 70,678 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा कंपनी का निरंतर करंसी रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 16.7 फीसदी रहा है।