उत्तर प्रदेश: मंगलवार 2 जुलाई 2019 को यूपी के वाराणसी में सबको चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ दो लड़कियों ने दोपहर में मंदिर में जाकर शादी कर ली। मामला सामने आने पर पुरे वाराणसी के अलावा देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार 2 जुलाई 2019 को दोपहर के समय वाराणसी के रोहनियां इलाके के धागड़बीर हनुमान मंदिर में दोनों लड़कियों ने शादी कर ली। जब मंदिर के पुजारी को दो लड़कियों की आपस में शादी करने की बात जानी तो शादी कराने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में दबाव पड़ने पर पुजारी तैयार होकर दोनों की शादी करा दी।
शादी संपन्न होने के बाद दो युवतियो ने माला पहनाकर जयमाल की रस्म पूरी कर एक लड़की ने दूसरी लड़की को मंगलसूत्र पहनाकर मांग में सिंदूर भी डाला। बाद में इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है।