सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' को लेकर एक ट्वीट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, फिल्म ने 43 साल पूरे कर लिए, जिसकी जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए फिल्म की कमाई को लेकर बड़ा दावा किया है। बिग बी का दावा है कि, "साल 1977 में आई फिल्म अमर अकबर एंथनी आज रिलीज होती तो कमाई के मामले में वह बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को पछाड़ देती।" अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अमर अकबर एंथनी आज से 43 साल पहले रिलीज हुई थी।
फिल्म ने उन दिनों लगभग 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन अगर यह फिल्म आज रिलीज होती तो 'बाहुबली 2 -द कन्क्लूजन' के कलेक्शन को पछाड़ देती।" बता दें कि, साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने 511 करोड़ रुपये से अधिक का घरेलू व्यावसाय किया है। वहीं फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 1,810 करोड़ की कमाई की थी। साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली-2 आमिर खान की 2016 में रिलीज 'दंगल' के बाद दूसरी सबसे बड़ी भारतीय हिट फिल्म है।
साल 1970 में आई फिल्म में बिग बी ने एंथनी का किरदार निभाया था, वहीं दिवंगत विनोद खन्ना ने इंस्पेक्टर अमर और स्वर्गीय ऋषि कपूर ने अकबर का किरदार निभाया था। यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा की कॉकटेल थी, जिसमें परवीन बॉबी, शबाना आजमी और नीतू सिंह भी दिखाई दी थीं। मालूम हो कि अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मों से जुड़ी पुरानी यादें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।