नई दिल्ली। 2 बच्चों की मां सोनम ने अपने पति से बेवफाई कर शाहिद नामक के एक लड़के को अपना प्रेमी बना लिया है। यह मामला पटना के फुलवारीशरीफ से प्रकाश में आया है। यहां एक महिला अपने 2 बच्चों और पति को छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड शाहिद के साथ रहना चाहती है। न्यूज़ट्रैक के अनुसार, इतना ही नहीं सोनम ने अपना धर्म छोड़कर शाहिद के साथ निकाह भी कर लिया है।
बताया जा रहा है कि अब सोनम ना तो अपने पति के साथ रहना चाहती है ना ही अपनी संतानों को अपने साथ रखना चाह रही है। सोनम का पति शिवहर में अनुबंधन पर पुलिस का वाहन चलाता है और वह अपनी पत्नी को अपने साथ भी रखना चाहता है, किन्तु पत्नी की बेवफाई के बाद वह भी अपने बेटे को तो रखना चाहता है, मगर बेटी को नहीं।
इतना ही नहीं, जबकि सोनम का साफ कहना है कि बच्चों से उसे कोई मतलब नहीं है। फुलवारी शरीफ महिला कोषांग की प्रभारी पूनम कुमारी ने कहा है कि सोनम को समझाते समझाते थक गई मगर वो मानने को तैयार नहीं हैं। महिला कोषांग प्रभारी कहना है कि ये मामला अब अदालत में सुलझाने के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल बच्चे उनके रिश्तेदारों के पास हैं।