रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) ने कहा कि शेयरधारकों को कंपनी के 53,125 करोड़ रुपये के राइट निर्गम में शेयर खरीदने के लिए सिर्फ 25 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा, जबकि शेष राशि अगले साल मई और नवंबर में दो किस्तों में देनी होगी। कंपनी ने बताया कि कंपनी का राइट निर्गम शेयरधारकों के लिए 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद होगा। इसके अंतगर्त शेयरधारकों को प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की जाएगी।
कंपनी ने शेयर बाजार सोमवार को बताया कि 1,257 रुपये प्रति शेयर के भाव में से शेयर लेते समय सिर्फ 25 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा, जबकि बाकी राशि का भुगतान अगले साल मई 2021 में करना होगा और शेष 50 फीसदी का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा। गौरतलब है कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा और आरआइएल द्वारा पिछले 3 दशक में लाया गया पहला राइट इश्यू है।
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की राइट इश्यू समिति ने 17 मई 2020 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके तहत प्रति इक्विटी शेयर 314.25 रुपये या 25 फीसदी राशि का भुगतान मई 2021 में और 628.50 रुपये या 50 फीसदी का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राइट निर्गम के अंतगर्त 1,257 रुपये की कीमत पर शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि रिलायंस के शेयरों की कीमत बढ़कर 1458.90 रुपये (शुक्रवार को बंद भाव) हो गई है। इसके बावजूद राइट निर्गम की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि मुकेश अंबानी की कंपनी ने 30 अप्रैल को 1:15 राइट इश्यू के जरिए 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी।