रूस में 24 घंटों में कोरोना के 7933 मामले दर्ज

रूस में 24 घंटों में 7933 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। इससे कुल संक्रमितों की संख्या 114,431 हो गई है।
मरनेवालों की संख्या 96 से बढ़कर 1,169 हो गई है। मॉस्को देश का सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। यहां पर पिछले 24 घंटों में  3,561 मामले दर्ज किए गए हैं जिससे यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,300 हो गई है।
प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि गुरुवार तक 211,191 लोग मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखे गए हैं।
राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को नेशनल पेड लीव को 11 मई तक के लिए बढ़ा दिया था। इसके साथ ही सरकार को निर्देश दिए थे कि 12 मई से धीरे-धीरे प्रतिबंधों को हटाने के लिए तैयारी करें।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। इसके बाद पुतिन ने फर्स्ट प्राइम मिनिस्टर आंद्रे बेलौसोव को निर्देश दिए कि मिशुस्तिन की गैर मौजूदगी में अस्थायी रूप से वह प्रधानमंत्री का काम संभालेंगे।
Previous Post Next Post

.