महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह अब तक राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिस वालों की संख्या बढ़कर 2,325 हो गई है। इनमें 249 पुलिस अधिकारी और 1,962 पुलिसकर्मी हैं। मुंबई में स्थित वरली इलाके में शनिवार को एक कोरोना संक्रमित पुलिस वाले की मौत हो गई है। इससे महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वाले पुलिसवालों की संख्या बढ़कर 26 हो चुकी है।
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई के, तीन अन्य नासिक ग्रामीण के, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस के हैं। कोरोना पीड़ित पुलिसकर्मियों के लिए अस्पतालों में अलग से वार्ड सुनिश्चित किए गए हैं। साथ ही 55 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। इसी प्रकार राज्य सरकार की ओर से कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा राज्य सरकार ने की है।