23 से 30 नवंबर तक बनेगा सर्पकाल योग, इन 5 राशि के लोगों की हीरे-मोती की तरह चमकेगी किस्मत

जन्‍मकुंडली को हमारे जीवन का आईना कहा जाता है। कहते हैं कि हमारे भविष्‍य या भूतकाल में जो कुछ भी हुआ या होने वाला होता है, उसका पता जन्‍मकुंडली से लगाया जा सकता है। जन्‍मकुंडली के द्वारा भविष्‍य की संभावनाओं के बारे में तो पता लगाया ही जा सकता है साथ ही कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार ग्रह दोष के बारे में भी पता चलता है। इन्‍हीं दोषों में से एक है कालसर्प दोष या योग।
इस बार 5 साल बाद 23 नवम्बर 2018 को कालसर्प योग बनने जा रहा है। इस योग के कारण 5  राशियों के लोगों के जीवन में बहुत कुछ बदल सकता है। इनकी किस्‍मत चमकने वाली है और इनके लिए धन प्राप्‍ति के भी विशेष योग बन रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन चार राशियों के बारे में जिनकी इस कालसर्प योग में किस्‍मत पलटने वाली है।

वृषभ राशि

23 नवम्बर को बन रहे इस महाशुभ योग से वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभ की स्थितियां बनेंगी, आपके लिये धनलाभ के अच्छे योग बनते दिखाई पड़ रहे हैं, आपने अपने भविष्य के लिए जो योजनायें बना रखी हैं, उनके अमल में लाने का सही समय आ गया है, अब आपको कई फायदे होंगे. व्यवसाय के नए रास्ते बनते नजर आएंगे जो व्यक्ति नौकरी पेशा वाले हैं उनको पोस्ट में उन्नति मिलेगी और उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कुंभ राशि

अपने कार्य में धैर्य रखें। पैसों की मदद से कुछ मामलों को आप अपने पक्ष में कर सकते हैं। हर विषय के बारे में ज्‍यादा जानने की कोशिश करेंगें। कहीं पर घूमने का प्‍लान बना सकते हैं। परिवार के लोग आपसे प्रसन्‍न रहेंगें। जितना ज्‍यादा आप दूसरों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार करेंगें उतना ही ज्‍यादा आपका इंप्रेशन लोगों पर अच्‍छा पड़ेगा।आपके परिवार में कुछ नई चीजों का आगमन हो सकता है जिसकी वजह से आपके घर परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा.

सिंह राशि

अपने करीबियों के साथ मन की बात बांट सकते हैं। जीवनसाथी के साथ बेहतर संबंध बनेंगें। परिवार का सहयोग प्राप्‍त होगा जिससे सफलता मिलने में आसानी होगी। निवेश के लिए अच्‍छा समय है। किसी बड़ी योजना में निवेश करने से बचें वरना धन की हानि हो सकती है। सेहत में उतार-चढ़ाव आएगा।छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के योग बन रहे हैं, परिवार का सहयोग मिलेगा, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा.

तुला राशि

अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। आय के लिए अच्‍छा समय है। सेहत का ध्‍यान रखें। करियर और व्‍यापार में उठापटक चलती रहेगी। नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इसमें आपको सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन में अनुकूलता आएगी।रोमांस और घूमने-फिरने के लिए अच्‍छा समय है। अचानक कोई खुशखबरी मिल सकती है जिससे मन प्रसन्‍न रहेगा।

धनु राशि

इस समय आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऊंची जगहों पर काम करने वाले लोगों से मिलना-जुलना है। नींद और बढिया खाने का लुत्‍फ उठा पाएंगें। नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगें। जो भी काम करेंगें वो उम्‍मीद से ज्‍यादा फायदा देंगें। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। सेहत में सुधार होने की संभावना है। व्‍यवसाय के लिए सामान्‍य समय रहेगा। नौकरी में तरक्‍की मिल सकती है। वैवाहिक संबंधों में थोड़ा असहज महसूस कर सकते है।
Previous Post Next Post

.