फीफा ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं का अंडर-20 विश्व कप जो इस साल अगस्त-सितंबर में कोस्टा रीका और पनामा में आयोजित किया जाना था, उसे अब कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते 20 जनवरी से 6 फरवरी 2020 तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं, इस साल भारत में होने वाला महिला अंडर-17 विश्व कप जोकि इस साल नवंबर में आयोजित होने वाला था, वह अब 17 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक आयोजित किया जाएगा। फीफा ने यह भी फैसला किया है कि टूर्नामेंट स्थगित होने के बावजूद खिलाड़ियों के लिए आयु पात्रता मापदंड समान रहेंगे।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। सभी खेलों की प्रतियोगिताओं को या तो रद्द कर दिया गया है, या फिर उन्हें स्थगित किया गया है।
30 अप्रैल 2020 को फीफा परिषद की बैठक के दौरान इन तरीकों का सुझाव दिया गया था, जिन्हें 11 मई को अंतिम रूप दिया गया। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 70 हजार से ज्यादा हो गया है, वहीं 2200 से अधिक लोगों ने इस महामारी के चलते अपने जान गवाई है। दुनिया में भी कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा और इससे पीड़ित लोगों का आंकड़ा 41 लाख से अधिक हो गया है और करीब दो लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इसके चलते मौत का शिकार बन चुके हैं।