बॉलीवुड में बहुत सी अभिनेत्री हैं जो अपने समय की बहुत ही फेमस अभिनेत्रियां रह चुकी है और आज भी सबके दिलों में वही जगह बनाए हुए हैं। कहा जाता है “ओल्ड इज गोल्ड” तो वही बात जो पुरानी हीरोइनों में है वह आज की में कहां… भले ही आज वह पुरानी ग्लैमरस दिखने वाली हीरोइन है वैसे ही नहीं दिखती हैं लेकिन उनकी उस भूमिका को आज भी सराहा जाता है जो उन्होंने 80 और 90 के दशक में फिल्मों में दिखाई थी। ऐसी ही कुछ अदाकार आए हैं जिनमें हेमा मालिनी रेखा श्रीदेवी मनीषा कोइराला माधुरी दीक्षित शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन आदि बहुत सी हस्तियां शामिल है।
एक्ट्रेस रवीना टंडन बॉलीवुड की टॉप बेस्ट और पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। आए दिन रवीना अक्सर सुर्खियों में अपने बायनों और सोशल मीडिया को लेकर भी छाई रहती हैं। लेकिन इस बार रवीना अपने बायन या सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर नहीं बल्कि अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में हैं।यह अपने जमाने की मशहूर अदाकाराए हैं और आज इन सब की जगह उनकी बेटियों ने ले ली है। आज हम आपको रवीना टंडन की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो रवीना टंडन से भी अधिक खूबसूरत दिखती हैं।
बता दें, एक समय तो ऐसा भी था जब एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और रवीना टंडन के चेहरे में फर्क करना मुश्किल होता था, लेकिन अब उनकी बेटी और मां रवीना में खूबसूरती की तुलना करना मुश्किल हो रहा है। बता दें, रवीना की राशा अभी 14 साल की हैं और दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। बता दे ये फोटो दीपावली के मौके की है जब उनका एक बेहद लुभावना अंदाज सामने आया । इस तस्वीर में राशा अपनी माँ के साथ भारतीय पहनावे में बेहद खुबसूरत नजर आ रही थी । उनके भारतीय पहनावे वाले अंदाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसमे वे अपनी मम्मी जितनी लम्बी नजर आ रही है |फिलहाल राशा अपनी पढ़ाई में बिजी हैं और अभी ऐसी कोई खबर नहीं है कि वो बॉलीवुड में कदम रखेंगी या नहीं, लेकिन राशा को अक्सर रवीना के साथ इंवेट और पार्टी में देखा जाता है।
रवीना ने 22 फरवरी 2004 को एक बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी। इस कपल की कुल चार संतान हैं, जिनमें राशा और रणबीरवर्धन उनके बायोलॉजिकल बच्चे हैं। जबकि रवीना ने छाया और पूजा नाम की दो बेटियों को गोद भी लिया है। राशा इससे पहले मुंबई में दादा साहब फाल्के पुरस्कार के दौरान रवीना के साथ स्पॉट की गई थीं।बच्चों की परवरिश को लेकर रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं अपने बच्चों को लेकर हमेशा से बहुत ट्रांसपैरेंट रही हूं। मैं कभी उनसे बच्चों जैसे बात नहीं करती। सिर्फ मीठी बातें कर के मैं उन्हें बहलाती नहीं हूं। मैंने उनसे अपनी गलतियों के बारे में भी बात की है।’
रवीना कहती हैं, ‘अक्सर मां-बाप बच्चों को बिना समझे ‘नहीं’ बोल देते हैं। जबकि जरूरत है कि बच्चों को समझाया जाए। बच्चे अगर कुछ चाहते हैं तो उनके निर्णय पर बात होनी चाहिए। ना कि उसे खारिज करना चाहिए।’रवीना की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें मोहरा और दिलजले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं। रवीना की फिल्म मोहरा के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ और ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। रवीना अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन पार्टीज और इवेंट में वो अक्सर नजर आती रहती हैं। इतना ही नहीं रवीना को रियलिटी शोज में भी देखा जाता है।