फिल्म 'भूतनाथ' के 12 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने खोला एक राज


बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'भूतनाथ' के 12 साल पूरे होने पर एक राज का खुलासा किया है। दरअसल अमिताभ ने अपनी दो फिल्में 'अग्निपथ' और 'भूतनाथ' के बीच का कनेक्शन बताते हुए ट्वीट किया-'मेरी फिल्म 'भूतनाथ' के 12 साल पूरे, बहुत अच्छे विवेक। किसी ने एक अनोखी चीज नोटिस की? 'अग्निपथ' में, मुझे जेल में प्रवेश करना था और कैदी को गोली मारने का एक सीन था। उस सीन में जेल की दीवार पर चॉक से भूतनाथ लिखा हुआ था। कैसे? ये फिल्म सालों पहले बनी थी।' इसके साथ ही अमिताभ ने फिल्म 'भूतनाथ' से अपना कोलाज भी शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' साल 1990 में रिलीज हुई थी। वहीं उनकी फिल्म 'भूतनाथ' आज ही के दिन यानी 9 मई, 2008 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ जूही चावला,अमान सिद्द्की और शाहरुख खान भी थे। इस फिल्म का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया था।
Previous Post Next Post

.