ईरान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 118,392



 ईरान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 118,392 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की मौत के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 6,937 हो गई है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के पब्लिक रिलेशन सेंटर के अध्यक्ष कियानुश जहांपुर ने बताया कि संक्रमण के 1,757 नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 118,392 हो गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक 93,147 मरीज रिकवर हो गए हैं इनमें से 2,716 मरीजों की हालत नाजुक है।

देश में शनिवार तक 672,679 लोगों के लैब टेस्ट किए जा चुके हैं। ईरान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 फरवरी को दर्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि कोरोना से वैश्विक स्तर पर 45 लाख 34 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और 3 लाख 7 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
Previous Post Next Post

.