रूस में कोरोना संक्रमण के 11,231 नए मामले दर्ज, कुल 177,160 संक्रमित

रूस में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 11,231 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 177,160 हो गई है।
तेजी से संक्रमण के मामले दर्ज होने के कारण रूस अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में रूस में 88 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई है जिससे मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1,625 हो गई है।
रूस में रविवार से लगातार संक्रमितों की संख्या 10000 से अधिक दर्ज हो रही है। मॉस्को जिसे रूस में महामारी का केन्द्र माना जा रहा है वहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,973 हो गई है और 866 लोगों की मौत हो गई है।
हालांकि संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने के बाद भी अन्य देश जैसे अमेरिका, स्पेन और इटली के मुकाबले रूस में मरनेवालों की संख्या कम है। अधिकारियों ने इसका श्रेय देश की सीमाओं को सील करना और व्यापक स्तर पर टेस्टिंग और ट्रैकिंग को दिया है।
उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत हुई थी और अब यह विश्व के कई देशों में फैल गई है। वैश्विक स्तर पर इससे  37 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और 2 लाख 63 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
Previous Post Next Post

.