महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए 11 मई को मतदान, 21 को नतीजे


केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा है कि 11 मई नामांकन की अंतिम तिथि है और 21 मई को मतदान होगा।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान परिषद की 09 सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 04 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 11 मई  और नामांकन पत्रों की जांच 12 मई को की जाएगी। 14 मई को नाम वापसी की तारीख तय की गई है।

आयोग ने बताया कि विधान परिषद की रिक्त नौ सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव के लिए 21 मई को मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक पूरी की जाएगी। इसी दिन शाम पांच बजे मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि महा विकास अघाड़ी सरकार ने उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने के लिए 09 और 28 अप्रैल, 2020 को मंत्री समूह की बैठक में प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल के पास भेजा था। लेकिन राज्यपाल ने महा विकास अघाड़ी के इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया था। इसके बाद गुरुवार को जब शिवसेना नेता फिर से उनसे मिलने गए तो राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर रिक्त सीटों का चुनाव करवाए जाने की सिफारिश की।

उद्धव ठाकरे ने 28 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वह महाराष्ट्र विधानसभा अथवा विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं और उनके लिए नियमानुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के अंदर किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है।
Previous Post Next Post

.