सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं 3 हजार के बजाये 15 हजार केंद्रों पर होंगी : निशंक



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं में कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या को 5 गुना बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है। पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या मात्र तीन हजार थी।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को बताया कि सीबीएसई ने छात्रों को अपने स्कूलों में ही परीक्षा देने का अवसर दिया है। पहले सिर्फ तीन हजार परीक्षा केंद्र चिन्हित थे लेकिन अब लगभग 15 हजार परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी। 
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर बोर्ड की परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए बोर्ड परीक्षा के केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गई है। बोर्ड ने पहले जानकारी दी थी कि पहले जहां एक कक्षा में 60 विद्यार्थियों को बैठाया जाता था, वहां अब अधिकतम 24 ही होंगे।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच होगी। 10वीं की परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों को ही देनी होगी। 10वीं के कुल 6 विषयों (उत्तर पूर्वी दिल्ली) और 12वीं कक्षा के 11 विषयों की (उत्तर पूर्वी दिल्ली) और 12 विषयों (ऑल इंडिया) की परीक्षाओं सहित कुल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित होगी।
Previous Post Next Post

.