देवलाली-भुसावल पैसेंजर अचानक पीछे की ओर चलने लगी। कुछ यात्रियों को समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। बाद में जो कारण सामने आया, उसके बाद ट्रेन के गार्ड और लोको पायलट की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, ट्रेन से एक यात्री गिर गया था, जिसे बचाने के लिए ट्रेन को एक किमी पीछे ले जाया गया। इस वजह से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे विलंबित हो गई।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे जलगांव के नजदीक परधानदे और माहेजी रेलवे स्टेशनों के बीच राहुल पाटिल नामका एक यात्री ट्रेन से गिर गया। जब ट्रेन माहेजी पहुंचने वाली थी, तभी यह घटना घठी। राहुल के साथ उसके दोस्त भी थे, जिन्होंने तुरंत अलार्म चेन खींच दी। ट्रेन के गार्ड आरबी पराधे और लोको पायलट एके पांडे घायल राहुल को बचाने के लिए ट्रेन को करीब 1 किलोमीटर पीछे लेकर गए।
राहुल को उठाकर ट्रेन में लाया गया और फिर जलगांव में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज मिलने से राहुल की जान बच गई है। मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक गुप्ता ने ट्रेन के गार्ड और लोको पायलट के तत्काल फैसले की सराहना की जिसकी वजह से यात्री को बचाया जा सका। गुप्ता के अनुसार, ट्रेन को पीछे लेकर जाना पूरी तरह सुरक्षित था। रेलवे पीआरओ के मुताबिक, चालक दल सदस्यों का सम्मान किया जाएगा।