दिल्ली के ओखला विहार मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को चेकिंग के दौरान CISF ने एक बैग से 25 लाख रुपए कैश बरामद किए. जिस पैसेंजर के बैग से 25 लाख बरामद हुआ उसका नाम अर्जुन कुमार है. अर्जुन राजस्थान के सिरोही का रहने वाला है. अर्जुन ने बताया कि वो चांदनी चौक के एक कुरियर कंपनी में काम करता है.
उसने नेहरू प्लेस के एक बिजनेसमैन से 25 लाख रुपए कलेक्ट किया था. संदिग्ध लगने पर अर्जुन को CISF ने पकड़ लिया. इनकम टैक्स विभाग को सुचना देकर उसे उनके हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रही है.