राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर सटे गांव चोखा गांव में हौद में डूबने से दो जुड़वा बहनों की मौत हो गई। सात वर्षीय इन बहनों की ऐसी विदाई गांव चोखा रुला गई। दोनों के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ कोई भी शख्स आंसू नहीं रोक पाया।
जोधपुर के राजीव गांधी पुलिस थाने के एसआई मोहन कुमार ने बताया कि चोखा गांव के पुखराज के खेत पर पानी का एक बड़ा हौद बना हुआ है। उसकी सात वर्षीय जुड़वां बेटियां दीपिका व देवांशी अमूमन इसी हौद में स्नान करती थीं। सोमवार दोपहर को दोनों बहनें हौद में नहाने गईं। काफी देर तक उनके वापस नहीं आने पर उनकी मां तलाश करते हुए हौद के किनारे पहुंची तो बच्चियों को पानी में डूबा देख वह मदद के लिए चिल्लाने लगी।
आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच दोनों को बाहर निकाला। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमेशा हौद में पानी कम भरा रहता था। इस कारण दोनों को उसमें नहाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन सोमवार दोपहर को हौद पानी से पूरा भरा हुआ था। ऐसे में वे दोनों उसमें डूब गईं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।