आपने अक्सर सुना होगा की यदि किसी के जीवन मे कुछ अच्छा ना चल रहा हो तो लोग कहते है की किसी ज्योतिषी को अपना हाथ दिखा आओ। असल में ऐसा इसलिए कहा जाता ही की पुराने समय से हमारे समाज में एक मान्यता है या यूं समझ लीजिये की ज्योतिष विद्या में लोगों का विश्वास कुछ ज्यादा ही है जिस वजह से लोग अपना भविष्य अपने हथेली में खोजते है। कई बार ज्योतिष महाराज जो बताते है उस व्यक्ति के साथ ठीक वैसा हो भी जाता है और इसी तरह से इसमें लोगों की आस्था बढ़ती चली गयी।

बताना चाहेंगे की सभी व्यक्ति के हाथों में रेखाएं होती है लेकिन कुछ लोगों के हाथों में विशेष रेखाएं होती है, विशेष जो उन्हें दूसरों से अलग मुकाम पर पहुंचाती है। आइये जानते है ज्योतिष शास्त्र में दी गई इस विशेष रेखा के बारे में हो सकता है शायद आपके हाथों में भी यह विशेष रेखा हो सकती है। आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र में दिए गए आपके हाथों की रेखा से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जो आपके भविष्य से जुड़ी हो सकती है।
अगर आपने ध्यान दिया होगा की आपकी हथेली पर कई रेखाएं होती है, उन्ही रेखाओं में एक रेखा “Y” के आकार की होती है जिसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। बता दे की “Y” के आकार की रेखा आपकी जीवन रेखा और मणिबंध के बीच में होती है तो जिसका अपना ही महत्व होता है। इसका प्रभाव हर व्यक्ति पर एक समान हो ऐसा जरूरी नहीं है, लेकिन यदि दे की कोई रेखा आपकी हथेली पर जीवन रेखा से निकलकर चन्द्र पर्वत की ओर जाती है तब जो इससे “Y “ की आक्रति बनती है वह बहुत महत्वपूर्ण होती है।
