
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पॉजीटिव पाए गए लुधियाना उत्तरी में तैनात आरक्षी अधीक्षक (एसीपी) अनिल कोहली की शनिवार को मृत्यु हो गई। वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे।
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को ही उनकी प्लाजमा थैरपी से इलाज करने का निर्देश दिया था। कोहली को करीब एक सप्ताह पहले ही लक्ष्ण पाए जाने के बाद सतगुरु प्रताप सिंह अस्पताल (एसपीएस) में भर्ती करवाया गया था। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें पहले दिन से ही वैटिलेटर पर रखा गया था। इलाज के दौरान सरकार ने उन्हें प्लाजमा थैरेपी करने की भी आज्ञा दी थी, जिसके चलते उन्हें डोनर भी मिल गया था।
लुधियाना नार्थ एसीपी कोहली की डयूटी जालंधर बाईपास स्थित सब्जी मंडी में थी। उनमें लक्षण पाए जाने के बाद उनके साथ डयूटी दे रही थाना बस्ती जोधेवाल की इंस्पेक्टर अर्षप्रीत कौर ग्रेवाल, उनकी पत्नी पलक, एक गनमैन भी पॉजिटिव आ चुके हैं।
इससे पहले शुक्रवार को कानूनगो गुरमेल सिंह की मौत हो गई थी। जबकि प्रशासन की तरफ से अमरपुरा, शिमलापुरी में कोराना से मौत होने के बाद इलाके को सील किया गया था और 100 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि एसीपी कोहली पहले खन्ना में एसएचओ तैनात थे और प्रमोशन होने के बाद वह लुधियाना नार्थ में बतौर एसीपी नियुक्त किया गया था।