कलयुग का अंत आते आते ऐसी हरकते करेंगे लोग !



धार्मिक शास्त्रों में आपने कलयुग के आरम्भ के बारे में तो कई बार सुना और पढ़ा होगा. मगर आज हम आपको कलयुग के अंत के बारे में बताना चाहता है. जी हां कलयुग का अंत आते आते लोग कुछ ऐसी हरकते करना शुरू कर देंगे, जिसे जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे. तो चलिए अब आपको कलयुग के अंत के बारे में विस्तार से बताते है.
गौरतलब है, कि यह जानकारी महाऋषि व्यास जी द्वारा दी गयी है. बता दे कि महाऋषि व्यास के अनुसार कलयुग में लोगो के अंदर धर्म को लेकर आस्था कम होती जाएगी और आश्रम संबंधी चीजों में उनकी रूचि नहीं रहेगी. यहाँ तक कि लोग वेदो का पालन करना ही बंद कर देंगे. इसके इलावा कलयुग में विवाह को धर्म नहीं माना जाएगा. इसके साथ ही शिष्य गुरु का आदर नहीं करेंगे और उनकी बात नहीं मानेगे और पुत्र यानि बेटा अपने धर्म का पालन नहीं करेगा.
ऐसे में कोई किसी भी कुल में यानि वंश में पैदा क्यों न हुआ हो, पर कलयुग में जो सबसे बलवान होगा वही कलयुग में सबका स्वामी माना जाएगा. इसके इलावा हर प्रकार के लोग कन्या यानि लड़की बेच कर अपनी आजीविका कमाएंगे और जीवन का गुजारा करेंगे. गौरतलब है, कि कलयुग में यदि किसी व्यक्ति के पास थोड़ा सा भी धन होगा तो उसमे बहुत ज्यादा घमंड भी होगा और वही महिलाओ में अपने रूप रंग और बालो को लेकर भी घमंड होगा.
इसके इलावा आभूषण न होने पर महिलाएं और लड़कियां अपने बालो से ही अपनी खूबसूरती दिखाने की कोशिश करेगी.  इसके साथ ही कलयुग में धनवान व्यक्ति ही महिलाओ के लिए उनका स्वामी होगा और इसी लालच के चलते वे अपने पति को भी त्याग देंगी. ऐसे में जो व्यक्ति उन्हें अधिक धन देगा, वे उसे ही अपना स्वामी बना लेंगी. गौरतलब है, कि कलयुग के अंत में दान पुण्य की बजाय लोग पैसे कमाने और पैसे इकट्ठे करने में ज्यादा समय व्यतीत करेंगे और पैसो के पीछे अपनी जिंदगी गवा देंगे. ऐसे में उनका सारा धन अय्याशी की वस्तुओ में ही खत्म हो जाएगा.
इसके इलावा कलयुग में स्त्रियां अपनी मर्जी के अनुसार कार्य करेगी और उनका मन विलास में ज्यादा लगेगा. यहाँ तक कि अन्याय से पैसा कमाने वाले लोगो के प्रति उनकी रूचि ज्यादा होगी और पैसे की लालच में लोग दूसरो का बुरा करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. वही कलयुग में लोग बाढ़ और सूखे के कारण परेशान रहेंगे और ऐसे में बारिश न होने के कारण बहुत से लोग पत्ते खा कर आत्मा हत्या भी कर लेंगे. इसके इलावा कलयुग में किसी न किसी चीज को लेकर अकाल पड़ता ही रहेगा और लोग कई तरह के कलेशो से घिरे रहेंगे. बता दे कि कलयुग में लोग बिना स्नान करे ही भोजन करना शुरू कर देंगे और पूजा, आस्था में कोई विश्वास नहीं रखेगा. इसके इलावा कलयुग में स्त्रियां थोड़ी लालची और मंद बुद्धि वाली होगी और उन्हें केवल अपना पेट पालने तक ही मतलब रहेगा.

कलयुग में स्त्रियां क्रोध से भरी रहेगी. अगर सीधे शब्दों में कहे तो जब अधर्म, युग पर राज करने लगे तब समझ लेना चाहिए कि कलयुग का अंत आ चुका है और कलयुग का अंत आते आते लोग हैवानियत की सारी हदे पार कर देंगे. जितना अधर्म अभी चल रहा है कलयुग के अंत तक ये और ज्यादा बढ़ जाएगा.

Previous Post Next Post

.