छुट्टी बिताकर लौटना था, लेकिन दो घंटे पहले ही खींच ले गई मौत, दो बहनों में अकेला भाई था

अलीगढ़ जिले के गांधीपार्क क्षेत्र के छर्रा अड्डा पुल पर सोमवार सुबह ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक नोएडा की प्राइवेट कंपनी में काम करता था। छुट्टी बिताकर दो घंटे बाद उसे नोएडा लौटना था, पर इससे पहले ही मौत ने उसे खींच लिया। पुलिस ने चालक समेत बस को कब्जे में ले लिया है।

सुबह पकडऩी थी उसको बस
अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी धनीपुर नोएडा में छह महीने से होंडा कंपनी में काम करता था। हर रविवार को छुïट्टी होने पर शनिवार रात को घर आता था और सोमवार सुबह करीब आठ बजे बस से लौटता था। इस सोमवार को भी उसे सुबह आठ बजे की बस पकडऩी थी। इससे पहले घर के सदस्यों के आधार कार्ड बनवाने के संबंध में सुबह साढ़े पांच बजे रेलवे रोड स्थित डाकघर गया था। यहां से टोकन लेकर लौट रहा था। छर्रा अड्डा पुल पर उतरने के दौरान एटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। 

हादसे के जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक के फोन पर मिले नंबर पर उसके बहनोई अरुण निवासी अतरौली को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस पर भी भारी संख्या में मोहल्ले के लोग पहुंचे थे। गांधीपार्क इंस्पेक्टर धीरेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया है।

दो बहनों में अकेला था
अमित कुमार दो बहनों में अकेला था। बड़ी बहन पूजा की शादी अतरौली से हुई है। छोटी बहन खुशी पढ़ाई कर रही है। हादसे के बाद दोनों बहनों व मां गुडिय़ा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
Previous Post Next Post

.