मथुरापुर मार्ग स्थित गांव भरतपुर से दूध लेकर अपने घर कस्बा हसायन जा रही एक महिला को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के पुत्र ने घटना की रिपोर्ट एंबुलेंस चालक के खिलाफ दर्ज करा दी है। सरोज देवी पत्नी स्व: सतीश चंद्र गुप्ता निवासी पुरदिलनगर तिराहा रविवार को गांव भरतपुर से एक व्यक्ति के यहां से दूध लेकर अपने घर के लिए पैदल आ रही थी। इसी दौरान मथुरापुर की ओर से मरीज लेकर आ रही एक 108 एंबुलेंस से टक्कर लग गई। टक्कर लगने के बाद चालक एंबुलेंस लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक महिला सरोज देवी के परिजनों को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया। मृतक महिला के पुत्र आकाश गुप्ता के द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट चालक के खिलाफ दर्ज कराई।