गांव आसन कला में दुकान पर बैठे नौंवी के छात्र को जबरदस्ती लड्डू खिला दो अनजान युवक हाथ पर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस कर फरार हो गए। घंटे भर बाद मां देखने पहुंची तो पता चला। यह घटना रविवार दोपहर ढ़ाई बजे के करीब की है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पिता रामप्रसाद ने बताया कि उसकी गांव में राजकीय स्कूल के पास फास्ट फूड की दुकान है। रविवार दोपहर में बेटे पवन को दुकान पर बैठा, वो घर पर खाना खाने चला गया।
करीब एक घंटा बाद उसकी पत्नी सुमन ने दुकान पर आकर देखा तो केबिन लॉक और पवन अंदर काउंटर के साथ पड़ा था। उसके हाथ पैर बांधने के बाद मुंह में कपड़ा डाला हुआ था। बेटे को उक्त हालात में देख मां ने शोर मचाया तो आस पास के लोग जमा हो गए और किसी तरह से केबिन को खोलकर पवन की मुंह से कपड़ा निकाल हाथ पैर खोले। कंट्रोल रूम के जरिये सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।
छात्र पवन ने बताया कि दुकान पर दो युवक उसके पास आए और कहने लगे की गणतंत्र दिवस का लड्डू खा ले। उसके मना करने पर युवकों ने उसे जबरदस्ती लड्डू खिला दिया। इसके बाद उसके साथ क्या हुआ, उसे पता नहीं। दोनों युवक सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए थे।