बुलंदशहर हत्याकांड पर शिवसेना को सीएम योगी का जवाब- महाराष्ट्र संभालें, यूपी की चिंता न करें


तीन दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की हत्या पर सियासत तेज हो गई है। संतों की हत्या को लेकर शिवसेना की ओर से संजय राउत ने ट्वीट कर हमला बोला तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी को फोन करके महाराष्ट्र की तर्ज पर कार्रवाई करने की बात कही। संजय राउत के हमलों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें महाराष्ट्र संभालने की नसीहत दी और कहा कि यूपी की चिंता न करें। दरअसल शिवसेना के सांसद संजय राउत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर महाराष्ट्र के पालघर की घटना को सांप्रदायिक बनाने का आरोप लगाया था। 


शिवसेना नेता राउत के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'संजय राउत जी, संतो की बर्बर हत्या पर चिंता करना राजनीति लगती है? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी को फोन किया क्योंकि पालघर के साधु निर्मोही अखाड़ा से संबंधित थे। सोचिये, राजनीति कौन कर रहा है?' योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काननू का राज है। यहां कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाता है। बुलंदशहर की घटना में त्वरित कार्रवाई हुई और चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र संभालें, यूपी की चिंता न करें।'

Previous Post Next Post

.