गांव रोडुआणा में करीब रात 11 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से अंदर बैठे शख्स की जल जाने से मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रुह कांप गई। मृतक की पहचान नरेश कुमार निवासी गांव रामपुर कलां के रुप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार अपने गांव के लोगों के साथ नलहोटी गांव में शादी में गया था और रात करीब 11 बजे जब वह वापस अपने घर आ रहा था तो बीच रास्ते गाड़ी को आग लग गई और चालक को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।