शादी करने से इनकार करने पर प्रेमी ने ही प्रिया की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसका खुलासा मंगलवार को एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता कर बताया किया। बताया कि पुलिस ने सर्विलांस के जरिये प्रिया के प्रेमी को गिरफ्तार कर किया है। हत्यारोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसका चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। नंदगंज थानाक्षेत्र के मुड़वल निवासिनी प्रिया का प्रेम शादियाबाद थानाक्षेत्र के सराय गोविंद निवासी एक युवक के साथ चल रहा था।
एसपी ने बताया कि प्रिया के परिजन उसकी शादी किसी और जगह तय कर दिये थे, लेकिन उसका प्रेमी उसे ऐसा करने से मना कर रहा था। उसने कई बाद प्रिया को जान से मारने की धमकी भी दी थी। 14 नवम्बर को प्रेमी ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। गांव के बाहर वह उससे मिलने के लिए पहुंची। इस दौरान उसके प्रेमी नीरज सतनामी पुत्र नंदलाल ने धमकी देते हुए कहा कि शादी करेगा तो उसी से नहीं तो जान से मार देगा। ऐसे करने से इनकार करने पर नीरज तैश में आकर प्रिया का गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया और शव खेत में फेंककर फरार हो गया था।
घटना के बाद प्रिया के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया था। एसपी ने बताया कि सर्विलांस के जरिये आरोपित को सहेड़ी रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दो मोबाइल जिसमें मृतका का भी मोबाइल शामिल है उसे बरामद किया गया है। इसके अलावा मृतका का दुपट्टा, बाल में लगाने वाला क्लिप, एक जोड़ी चप्पल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपित ने सभी सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया था। फिलहाल आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।