वाराणसी भदोही सीमा पर स्थित कपसेठी के कालिकाबारा वरुणा नदी पुल पर रविवार की सुबह बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई। इस दौरान दोनों वाहन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरे। मौके पर ही दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल। सूचना पर कपसेठी थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की जानकारी के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
भदोही जिले के चौरी बाजार निवासी मुनौवर परिवार के साथ इन दिनों वाराणसी जनपद के जंसा में किराए का मकान लेकर रहते हैं। उनका 26 वर्षीय बेटा शमसुद्दीन व 24 वर्षीय निजामुद्दीन जंसा निवासी जियाउल का पिकअप वाहन चलाते थे। दोनों सगे भाई शनिवार की शाम मुर्गी का बच्चा लेने के लिए प्रतापगढ़ गए थे। रविवार की सुबह वापस जंसा आते समय करीब पांच बजे कालिका धाम वरुणा पुल पर पहुंचे ही थे कि सामने से 26 वर्षीय सूरज यादव व उसका 23 वर्षीय भाई अनुज निवासी बारा डीह, कपसेठी, वाराणसी बाइक पर दूध लेकर आ रहे थे।
कोहरा होने के कारण दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। इस दौरान रफ्तार अधिक होने के कारण पिकअप और बाइक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरे। चोट लगने के कारण सूरज, शमसुद्दीन व निजामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज यादव गंभीर रूप से घायल। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे ग्रमीणों की नजर नदी में गिरे वाहनों पर पड़ी। जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। क्षतिग्रस्त वाहनों व शवों को कब्जे में लिया है। उधर, हादसे की जानकारी के बाद चौरी बाजार में सियापा छाया हुआ है।