भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस अवसर पर दिन में एक समय का भोजन न करें और अपने हिस्से का भोजन जरूरतमंद, गरीब लोंगों को दें।
नड्डा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णबंदी (लॉकडाउन) के दौरान तमाम लोग मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी भाजपा कार्यकर्ता एक समय के भोजन का त्याग करें। उन्होंने कहा कि जरूरतमदों को खाद्य सामग्री के लिए 5 पैकेट तो प्रतिदिन भेजते ही हैं, लेकिन अपना जो भोजन त्याग किया वह एक पैकेट और बढ़ाएं और उसे गरीब लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा अगले एक सप्ताह तक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे बूथ के हर व्यक्ति को घर पर बने दो फेस मास्क दिए जा सकें। फेस मास्क बनाने और बांटने के वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किए जाएं और अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए। ताकि, लोग इसके फायदे और इस्तेमाल के प्रति जागरुक बनें।
उन्होंने कहा कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की यात्रा, एक लंबी यात्रा रही है। इस यात्रा को हमारे नेताओं ने संघर्षपूर्ण तरीके से पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना सर्वस्व लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर हम जनसंघ के दिन याद करें तो स्वर्गीय पं. दीन दयालजी के नेतृत्व में भाजपा ने अपने विचार प्रक्रिया का प्रारंभ किया और उस प्रक्रिया में एकात्म मानववाद का मंत्र दिया और पार्टी को, संगठन को खड़ा करने में अपना सर्वस्व लगाया। हमें याद है कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए हमारे श्यामा प्रसाद मुखर्जीजी ने अपना बलिदान दिया। उन्होंने मुखर्जा को याद करते हुए कहा कि वह कहा करते थे, एक देश में दो निशान, दो विधान, दो संविधान नहीं चलेगा। उन्होंने अपना बलिदान कश्मीर के अनुच्छेद 370 को हटाने में दिया।
नड्डा ने इस अवसर पर उन सभी वीर और बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं को अपनी विनम्र और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जनसंघ से जनता पार्टी की यात्रा करते हुए हमने 6 अप्रैल, 1980 को भाजपा की स्थापना की। पंच निष्ठाओं के आधार पर भाजपा का गठन हुआ। आज जब हम 40वां स्थापना दिवस मना रहे हैं तो भाजपा के संविधान में जो पंच निष्ठाएं दी हुई हैं, उन्हें स्मरण करना आवश्यक है ।
नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी सही मायने में लोकतांत्रिक पार्टी रही है फिर चाहे वह सरकार में रहकर लोकतांत्रिक परंपरा का पालन हो, लोकतांत्रिक संस्थाओं का आदर हो या फिर संविधान के अनुसार पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र हो, सभी बातों को हम लोगों ने बखूबी निभाया है।
वैश्विक कोरोना संकट की इस घड़ी का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश-दुनिया का प्रतिनिधित्व किया है, उसकी हर जगह सराहना हो रही है। पूरी दुनिया इस संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। कोरोना से देश को निकालने के लिए प्रधानमंत्री कृतसंकल्पित हैं और इसे पूरा करने के लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि आज हम 40वां स्थापना दिवस कोरोना से लड़ने के लिए अपने आप को समर्पित करते हैं। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यालयों पर आज के दिन नया ध्वज फहराने के साथ ही कार्यकर्ताओं से अपने घर पर भी नया ध्वज लगाने को कहा। इसके साथ ही देश की सेवा में लगे लोगों का आभार व्यक्त करने की भी अपील की। इसमें डॉक्टर-नर्स, सफाई कर्मा, पुलिसवाले, बैंक-पोस्ट ऑफिस कर्मी, अन्य सरकारी कर्माचारी शामिल हैं।