रोटी गुड़ के इस उपाय से जल्द बन जाएगा खुद का घर !




इस दुनिया में हर इंसान चाहता है, कि उसका खुद का घर हो, ताकि उस घर में वो सुकून से रह सके. हालांकि आज कल बहुत से लोग किराए पर घर लेते है, पर उस घर में वो सुकून नहीं मिल पाता जो अपना घर होने से मिलता है. कई बार ऐसा भी होता है कि लाख कोशिशे करने के बावजूद भी इंसान अपना खुद का घर नहीं बना पाता. वैसे हम आपको बता दे कि यदि लाख मेहनत करने के बाद भी आप एक घर नहीं बना पा रहे है तो इसमें आपका नहीं बल्कि आपके ग्रहो का दोष है.
जी हां ऐसा माना जाता है, कि यदि आपकी कुंडली में मंगल और सूर्य कमजोर है या नीच स्थिति में है तो, उन पर पापी ग्रहो की नजर होती है. गौरतलब है, कि भूमि का लाभ प्राप्त करना ग्रहो के शुभ फल और स्थिति पर ही निर्भर करता है. अब जैसे कि आपने देखा होगा कि जहाँ कुछ लोगो के पास एक भी घर नहीं होता, वही बहुत से लोग ऐसे भी होते है, जिनके पास कई घर होते है और कई प्लॉट होते है. वो इसलिए क्यूकि ऐसे लोगो के ग्रह मजबूत और बलशाली होते है. इसके इलावा आज के समय में खुद का घर बनाना वास्तव में बहुत मुश्किल होता जा रहा है.
बरहलाल यदि आप भी कई सालो से किराए के मकान में रह रहे है और आपको खुद का घर बनाने में कई अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है, तो आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जिससे आपकी कुंडली में मंगल और सूर्य दोनों मजबूत हो जायेंगे. इसके साथ ही खुद का घर बनाने में जो अड़चने आपके सामने आ रही है, वो भी दूर हो जाएंगी. गौरतलब है, कि ये उपाय यदि आप आज यानि रविवार को करेंगे तो इसका फल आपको जल्दी ही मिल जाएगा.
बता दे कि यदि आपकी कुंडली में गुरु नीच स्थिति का है और मंगल दुश्मन घर में बैठा है और साथ ही सूर्य पर राहु तथा केतु की नजर है तो यक़ीनन घर बनाने में बहुत सी बाधाएं आएँगी. अब ऐसे में अपने ग्रहो को शुभ बनाने के लिए आपको लगातार इक्कीस रविवार तक एक उपाय करना है, जो बहुत आसान है. इस उपाय के अनुसार सबसे पहले रविवार की सुबह उठ कर स्नान करे और स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दे. गौरतलब है, कि एक ताम्बे के लोटे में शुद्ध जल, थोड़ा सा गंगाजल, अक्षत, लाल गुलाब की पंखुडिया, हल्का सा सिंदूर और चीनी आदि सब मिला कर सूर्य देव को अर्घ्य दे.
इसके इलावा अर्घ्य देते समय इस बात का ध्यान रखे कि आपकी नजरे लोटे से नीचे गिर रही पानी की धार पर ही होनी चाहिए, सूर्य भगवान् की तरफ नहीं. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि अर्घ्य के पानी के छींटे आपके पैर पर न पड़े. बता दे कि अर्घ्य देते समय आपको एक मंत्र भी बोलना है, जो इस प्रकार है. ओम घृणि सूर्याय नमः. ये सब करने के बाद घर में ताजे आटे की एक रोटी बनाये और जब रोटी ठंडी हो जाए तो उसमे पुराने गुड़ की एक साबुत भेली रख दे. फिर इस रोटी को किसी गौशाला में जाकर लाल गाय को खिला दे. इसके इलावा इस बात का ध्यान रखे कि रोटी और गुड़ को गाय के सामने फेंकना नहीं है, बल्कि अपने हाथ से गाय को ये खिलाना है.
इसके बाद अपने हाथ जोड़ कर गाय माता को प्रणाम करे और उनके पैर पड़े. बस यही उपाय लगातार इक्कीस दिन तक करते रहे. बता दे कि इस उपाय को करते ही आपकी घर बनाने संबंधी सभी योजनाएं सफल हो जाएंगी और सारी बाधाएं भी दूर हो जाएँगी. इसके इलावा इस उपाय को करने का एक फायदा ये भी है, कि यदि इस उपाय से आपका घर बन गया तो आपको कभी घर की वजह से आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पडेगा. इसके साथ ही यदि आप लोन लेकर भी घर बनाएंगे तब भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी.

बरहलाल आज रविवार का दिन है. ऐसे में बिना देर किए आज से ही ये उपाय शुरू कर दीजिये और अपना घर बनाने का सपना पूरा कीजिये.

Previous Post Next Post

.