जीवन में सफलता पाने के लिए कुछ लोग बहुत मेहनत करते हैं और अपना दिन-रात एक कर देते हैं। वह अधिक से अधिक समय तक वर्क करते हैं और सफलता के लिए लगाए गए समय के हिसाब से ही रिजल्ट चाहते हैं। इसी प्रकार कुछ स्टुडेंट अधिक से अधिक समय तक स्टडी करके अधिक से अधिक नंबर लाने के बारे में सोचते हैं। लेकिन अधिक समय तक कार्य करने से कार्य का परिणाम भी उतना ही अच्छा रहे, यह कोई जरूरी नहीं है। किसी कार्य के लिए अधिक समय देना उस कार्य में सफल होने की गारंटी नहीं होती। इसी प्रकार एक स्टूडेंट द्वारा पढ़ाई के लिए अधिक Time देना अच्छे रिजल्ट की गारंटी नहीं होती।
अगर आप बहुत मेहनत करते हैं फिर भी आपको लगता है कि आपका मेहनत व्यर्थ जा रहा है और पैसा भी नहीं आ रहा है आपके घर में बरकत नहीं हो पा रही या फिर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आज हम आपको जो उपाय बताने जा रहे हैं इसे करने से आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। इस एक छोटे से उपाय से आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा। यह छोटा सा उपाय छोटी सी इलाइची का है।
प्राचीनकाल से भारत में इलायची का प्रयोग चला आ रहा है। इलाइची एक ऐसी चीज है जिसका पूजा-पाठ में, मसाले में व मिठाई बनाने का कार्य में सभी में इस्तमाल होता है। इलायची हर भारतीय के घर में पाई जाती है।
ज्योतिष अनुसार इलायची के कुछ ऐसे अचूक व सरल उपाय है जो आपके जीवन में सुख और संपत्ति को बढ़ाने में काम आ सकते है। इलाइची का उपयोग व्यापक रूप से काले जादू में होता है। इलाइची के अनेकों उपाय किये जाते है। इलायची के माध्यम से आप आसानी से धनवान बन सकते है. अगर आप धनवान बनना चाहते है तो जरुर अपनाएं इलाइची का ये उपाय।
मंगलवार को लाल चंदन लाल गुलाब के फूल और रोली ले लें और उसे लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें रोजाना उसके पूजा करें और एक सप्ताह के बाद इसे घर के तिजोरी या दुकान के लॉकर में रख दें ऐसा करने से धीरे धीरे धन प्राप्ति के योग बनेंगे।
इसके अलावा आपको ये लगता है कि काम बनते बनते बिगड़ जाता है और सफलता नहीं मिल पाती तो आप एक इलायची दिए में जलाकर मां दुर्गा के आगे रख दें ऐसा करने से आपके सारे काम बन जाएंगे और आपको जल्द ही सफलता मिलेगी।