अगर करनी है मनपसंद शादी या शादी में हो रुकावट, बस एक बार करेें ये काम देखें चमत्कार



जल्‍दी शादी करने के लिए क्‍या किया जाए, या फिर अगर आपकी शादी की उम्र हो चुकी है और आपके घर वाले आपके लिए वर या वधु नहीं ढूंढ़ रहे हैं तो क्‍या करें। आजकल हर युवा के मन में शादी करने की जल्‍दी होती है लेकिन कई कारणों से उनके शादी में विलम्‍ब होता है। आज हम आपको जल्‍द विवाह करने के ऐसे मंत्र बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपका विवाह तुरंत हो जाएगा।
हिंदु धर्म में विवाह जीवन के मुख्य संस्कार में से एक है इसके बाद व्‍यक्ति का विकास और पीढ़ी आगे बढ़ने की परम्पर चलती है। लेकिन विवाह तभी हो पाता है, जब कुंडली में विवाह का योग बनता है क्योकि हिन्दू धर्म में कहा जाता है कोई भी कार्य तब होता जब उसका समय आता है। लेकिन कई बार अनेक बाधाओं के कारण भी विवाह में देरी होती है और विवाह योग नहीं बन पाता। विवाह की बाधाएं हटाने में यह उपाय काम आ सकते है।
आज हम आपको एक ऐसा मंत्र बताने जा रहे हैं जिसके जाप करने से आपकी शादी में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और जल्‍द ही आपकी शादी हो जाएगी। इस मंत्र का जाप 5 बार करना होगा ये मंत्र है- ऊं श्री वर प्रदाय श्री नाम: का जाप करके 5 नारियल शिव जी के मंदिर में चढ़ाने होंगे।
शादी जल्‍दी होने के लिए हो सके तो अपने शरीर के कलर का वस्‍त्र धारण करें अगर संभव हो तो पीले रंग का वस्‍त्र धारण करें इससे आपकी शादी जल्‍दी होगी। इससे बुरी शक्तियां दूर रहती है। शादी जल्‍दी होने के लिए दुर्गासप्‍तसी से अर्गलासुत्रम तक पाठ करना होगा।
विवाह में परेशानियां आ रही है तो भगवान गणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना होगा इससे आपकी सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
अगर किसी लड़की की उम्र ज्‍यादा होती जा रही है और उसकी शादी नहीं हो रही है तो इस बाधा के निवारण के लिए शुक्रवार की रात को पानी में आठ छुहारे भीगोकर अपने तकीए के पास रखें और शनिवार को बहते हुए जल में उसे प्रवाहित कर दे। साथ ही शनिवार के दिन पीपल, केले या फिर बर्गद के पेड़ के नीचे जल अर्पित करें इससे आपका विवाह जल्‍द हो जाएगा।
Previous Post Next Post

.