लॉकडाउन: वरुण धवन को याद आया बचपन, वीडियो शेयर कर दिखाया जुहू बीच का नजारा


अभिनेता वरुण धवन ने लॉकडाउन के बीच मुंबई के जुहू बीच का एक वीडियो साझा किया है। उनका कहना है कि मदर नेचर इस स्थिति को ठीक करेगी। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का घोषणा  किया था। तभी से सेलिब्रिटीज लोगों से घर पर सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। 

कई सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरों को शेयर कर रहे  हैं। ऐसे में अभिनेता वरुण धवन भी अपने घर में समय बित रहे हैं। अब वरुण को अपने बचपन का दिन याद आया है और वह मुंबई के जुहू बीच को मिस कर रहे हैं। 

वरुण धवन ने ट्विटर पर जुहू बीच का वीडियो शेयर किया है। बैकग्राउंड में म्यूजिक 'हम होंगे कामयाब' चला रहा है। उन्होंने लिखा-'जुहू बीच .. मैं यहां बड़ा हुआ हूं, खेला हूं, इस बीच पर बचपन का बहुत समय बिताया है और अब हम बाहर नहीं जा सकते हैं और पानी को छू नहीं सकते हैं। मां प्रकृति इस स्थिति को ठीक कर देगी, मैं इसे सच में मानता हूं।' साथ ही वरुण ने हैशटैग बीसेफबीहोम लगाया। 

वीडियो में जुहू बीच का सुंदर नजारा दिख रहा है। हालांकि यहां चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। देश में लगे लॉकडाउन के चलते हर कोई इस समय अपने घर पर है। हाल में वरुण धवन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया है। वरुण इस साल के शुरू में फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में नजर आए थे। वह जल्द ही फिल्म 'कुली नं1' में अभिनेत्री सारा अली खान के नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक उनके पिता डेविड धवन हैं। 
Previous Post Next Post

.