दूसरे की बीबी से प्यार करना पड़ा महंगा, सरेआम उसके साथ हुआ कुछ ऐसा...

शादीशुदा महिला से इश्क लड़ाना पटना के एक युवक को महंगा पड़ा। उसे इस प्रेम संबंध के लिए अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी। बताया जाता है कि वह जिस महिला के साथ प्रेम में था, उसका पति आपराधिक प्रवृति का था।  मंगलवार की  रात पटना में प्रॉपर्टी डीलर धीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की शाम जब धीरज अपने घर आ रहे थे तो  पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। 
घटना जक्कनपुर के चांदपुर बेला में पक्का कुआं के पास की है। पुलिस ने घटनास्थल से 17 गोलियां बरामद की है। बताया जाता है कि धीरज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में पुनीत और टुनटुन साह नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जिस बंदूक से धीरज को गोली मारी गई उसे भी बरामद कर लिया गया है। धीरज जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था। उसका अपराधी की पत्नी से साथ प्रेम संबंध था। 
जिसकी भनक अपराधियों को लग गई थी। इसके बाद मंगलवार की रात जब धीरज अपने घर लौट रहा था तब उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। शुरुआत में मृतक के परिजनों ने इस घटना का कारण जमीन विवाद बताया था। लेकिन बाद में पुलिस ने जांच कर मामले का खुलासा किया। सिटी एसपी ईस्ट जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर धीरज के परिवार में मातम का माहौल है।  
Previous Post Next Post

.