सावन सोमवार को सिर्फ एक मुठ्ठी ये चीज भोलेनाथ को कर दें अपर्ण, बदल जाएगी आपकी किस्‍मत




सावन महिने में भगवान शिव की पूजन का विशेष महत्‍व है। मान्‍यता है कि सावन महिने में शिवजी की विधिविधान से पूजा अराधना करने से वह जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं और भक्‍तों को मनचाहा वरदान देते हैं। कहा जाता है कि पार्वती जी ने सावन में ही श‌िव जी को प्रसन्न करके उन्हें पत‌ि रूप में पाया था इसलिए ये भी माना जाता है कि जो लड़कि‍यां सावन के सोमवार को व्रत रखती हैं वह मनचाहा वर पा सकती है। लेकिन आज हम आपको जो उपाय बताने जा रहे हैं इसे करने के बाद भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामना पूर्ण कर देंगे।


ये सावन का दूसरा सोमवार है इसलिए आज हम आपको एक खास उपाय बताने जा रहे हैं। वैसे तो सावन में मंदिरों में काफी भीड़ होता है सभी लोग भगवान शिव के अभिषेक करने जाते हैं। मान्‍यता है कि सावन का दूसरा सोमवार अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होता है इसलिए इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, दुग्‍ध अभिषेक किया जाता है लेकिन अगर आप इस बताए गए उपाय को सही तरीके से करते हैं तो भोलेनाथ आपकी मनोकामना पूरी करेंगे।

इसके लिए आपको ज्‍यादा कुछ नहीं करना है बस आप जो जल भगवान शिव को अर्पित करते हैं उसमें थोड़े से सफेद तिल डालकर चढ़ा दें और शिव जी का पाठ कर लें भगवान शिव प्रसन्‍न हो जाएंगे। सावन के महीने में रुद्राक्ष की माला से शिवजी के मंत्र 108 बार जपने से भी शिव जी खुश होते है। शिव मंत्र 1- ऊँ महाशिवाय सोमाय नम: या फिर शिव मंत्र 2-ऊँ नम: शिवाय का जाप करना चाहिए।

सावन के सोमवार को व्रत भी रखने से शिव जी खुश होते हैं। अगर निर्जल व्रत नहीं रख सकते तो फलाहर के साथ यह व्रत रखा जा सकता है। इस व्रत में एक पहर बिना नमक का अन्‍न भी खाया जा सकता है। सावन में सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्‍नान ध्‍यान करें। इसके बाद हर दिन शिवलिंग पर जल से अभ‌िषेक करना चाहिए। सामान्‍य दिनों की अपेक्षा सावन में शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से शिव जी की विशेष कृपा मिलती है।
Previous Post Next Post

.