लड़के वालों को दहेज में कार नहीं मिला तो तोड़ दिया शादी, जानिये फिर क्या हुआ

यूपी के पीलीभीत जिले में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर लड़के के घर वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसकी शिकायत थाना पुलिस से किए जाने पर काउंसलिंग भी कराई गई। इस पर भी दहेजलोभी नहीं माने और लड़की के परिजनों को ही मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। पीड़ित पिता ने एसपी से मामले की शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री का निकाह जहानाबाद के सिरसी गांव निवासी एक युवक से फरवरी 2018 में तय किया था। 20 फरवरी को लड़के वालों को नकदी-जेवरात समेत काफी सामान दिया गया। मार्च में लड़के वालों के साथ काफी लोग घर आए, जिन पर 28 हजार रुपये खर्च किए। 
इसके बाद भी कई बार लड़के वालों को सामान दिया गया। निकाह की तिथि पूछने पर हर बार लड़के वाले टालमटोल करते रहे। इस बीच अचानक दहेज में कार की मांग शुरू कर दी। पीड़ित ने कार देने में असमर्थता जताई। इस पर आरोपियों ने अपमानित करना शुरू कर दिया। नौ मार्च 2019 को बिना मांग पूरी किए शादी से इंकार कर दिया गया। परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत जहानाबाद थाने में की। 
जिस पर मामला परिवार परामर्श केंद्र काउंसलिंग के लिए भिजवा दिया गया। 13 मार्च को काउंसलिंग के लिए आए लड़के वालों ने गाली गलौज की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। लड़का पक्ष पर संगीन आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले में जहानाबाद पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Previous Post Next Post

.