यूपी के बरेली जिले में बीटीसी की परीक्षा देने से पहले ही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा डिप्रेशन में थी. छात्रा के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि जो कुछ याद करती हूं, भूल जाती हूं.
थाना बारादरी की चंद्रगुप्त कालोनी निवासी 25 वर्षीय शिल्पी पुत्री रनवीर ने एमएससी पास कर लिया था. 14 अगस्त को शिल्पी की बीटीसी की परीक्षा थी. इससे पहले ही 13 अगस्त की रात में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइट नोट में लिखा कि मैं जो कुछ याद करती हूं भूल जाती हूं.