विज्ञान चाहे कितना भी आगे पहुँच जाए मगर हमारा समाज में बहुत सी ऐसे चीजें है जो विज्ञान के अलावा किसी और चीज़ को भी काफी तवज्जो दिया जाता है। आपको बता दे की हमारे देश का एक बड़ा हिस्सा टोने-टोटके में यकीन रखता है, बात तो वही है कि यकीन न करो तो पत्थर और आस्था है तो वही पत्थर भगवान। एक एक सोच है, जिसे हर कोई अलग अलग तरीके से सोचता है और उसकी सोच के मुताबिक हो जाए तो उसमे उसका विश्वास बढ़ जाता है।

बताना चाहेंगे की बहुत बार ऐसा होता है जब जीवन में कई ऐसे योग बनते हैं कि हर बनता हुआ काम पूरा होने के मुहाने पर आ कर किसी वजह से अटक जाता है, और तब उस वक़्त आपके ऊपर पीडा, परेशानी हावी होने लगती है क्योंकि आपने उस कार्य के लिए काफी जतन किया हुआ होता है जो पूरा होते-होते रह जाता है। तो जानिए कि आपके बिगड़े काम या फिर किसी ऐसे काम को सफल बनाने के क्या तरीके हैं, जिसके लिए आप अपना तन, मन और धन सब लगा चुके हैं।
सबसे पहले जातक बताना चाहेंगे की आप प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का एक अखंडित यानी की जरा सा भी काटा-फटा ना हो, पत्ता तोड़ लें और उसे गंगाजल से धोकर शुद्ध कर लें। बताना चाहेंगे की इसके बाद उसके ऊपर हल्दी तथा दही के घोल से अपने दाएं हाथ की अनामिका उंगली से थोड़े से जगह मे “ ह्री ” लिख दें और फिर उसे धूप–दीप दिखाकर और पत्ता मोड़कर अपने पर्स में रख लें।
