कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार से कोरोना वायरस को हराने की दिशा में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग किए जाने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने का एकमात्र रास्ता ज्यादा परीक्षण है। इसके जरिए ही संक्रमित व्यक्तियों की पहचान पर उनका इलाज किया जा सकता है।
कांग्रेस नेता ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंट और ट्रीटमेंट ही हमारा मंत्र होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील भी की है कि वे ज्यादा टेस्टिंग के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षण की जितनी ज्यादा व्यवस्था होगी, लोगों में संक्रमण के उनती मामलो की जानकारी हो सकेगी, जिससे समय पर उनका उपचार हो सकेगा। इस सावधानी और तत्परता से ही कोरोना महामारी को हम हरा सकेंगे।
इस दौरान ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी कर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘कोविड-19 को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायरस अब अपने तीसरे स्टेज में जाने को तैयार है। इस दौरान वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होगा, ऐसे में अगले दो हफ्ते हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जरूरी है कि हम अभी से कोरोना टेस्टिंग की संख्या में गुणात्मक तेजी लाएं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। हम अब इस दिशा में और देर नहीं कर सकते हैं।’