आजकल इस फ़ैशन और आधुनिकता के जमाने में हर कोई अच्छे और आरामदायक उपकरणो से लैस है। अब बीन बाग को ही ले लीजिये, एक समय था जिसे हम सिर्फ फिल्मों में ही देख पते थे मगर आज हर घर में बीन बैग आसानी से मिल जाएगा। बताना चाहेंगे की आमतौर पर लोग अपने कमरे में या ड्राइंग रूम में बीन बैग रखते हैं, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इस पर बैठना पसंद करते हैं क्योंकि बीन बैग पर बैठना काफी आरामदायक होता है।
मगर इस आराम के पीछे बहुत बड़ी तकलीफ छिपी हुई है, आपको बता दे की बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि बीन बैग पर अधिक देर बैठने की वजह से रीढ़ की हड्डी को काफी नुकसान पहुंचता है साथ ही यह शरीर के लिए और भी कई तरीकों से खतरनाक साबित होता है। सबसे पहले आपको बता दे की बीन बैग पर बैठने से आपका पूरा शरीर अंदर की तरफ धंस जाता है जिससे रीढ़ की हड्डी पर काफी जोर पड़ता है। आपके अक्सर अपने बड़े-बूढ़ों को कहते सुना होगा कि बैठने का सबसे सही तरीका कमर को सीधा करके बैठना होता है मगर बीन बैग पर यह तरीका कभी नहीं लगाया जा सकता है।
बताना चाहेंगे की यदि आप रोजाना लंबे समय के लिए बीन बैग पर बैठते हैं तो आपकी रीढ़ की हड्डी पर काफी बुरा असर पड़ता है और इसमें दर्द होने लगती है जो आगे चलकर बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। आपने कई बार देखा होगा की बीन बैग पर बैठे-बैठे व्यक्ति को नींद भी आ जाती है और वह कई घंटों तक एक ही पोजीशन में पड़ा रहता है, बताना चाहेंगे की इससे मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ता है साथ ही पीठ और कमर में लगातार दर्द बना रहता है।