पिता की जिंदगी बचाने के लिए वह प्रत्येक दिन पांच बार खाना खाता है

चीन में एक बच्चे ने अपने बाप के लिए कुछ ऐसा किया की  पूरा विश्व अचम्भे में पड़ गयी है। जी हाँ चीन में एक बच्चे ने अपने पिता की जान बचाने के रोज़ाना पांच बार खाना खाता है ताकि उसका वज़न तेज़ी से बढ़ सके। यह बच्चा ऐसा इस लिए कर रहा है ताकि वह अपने कैंसर ग्रस्त पिता को बॉनमेरो दान कर के उनकी जान बचा सके। 
चीन का लोजी नामक इस बच्चे के पिता पिछले सात वर्ष से ब्लड कैंसर से पीड़ित है। किन्तु पिछले जून में उनकी सेहत बहुत ख़राब हो गयी तो उनको बॉन मेरो की आवश्यकता हुई पूरे परिवार की जाँच में लोजी के खून का नमूना अपने पिता से मैच हुई।
किन्तु डाक्टरों ने उसका बोन मेरो लेने से इस लिए मना कर दिया क्योंकि उसका वज़न बहुत कम है। इस वक़्त उसका वज़न मात्र तीस किलो है जबकि डाक्टरों के मुताबिक वज़न 45 किलो होने पर ही उसका बॉनमेरो लिया जायेगा। इसके बाद उसने प्रतिदिन पांच बार खाना शुरू कर दिया है।
Previous Post Next Post

.