भाई मैं जा रही हूं, बाय... फोन पर यह कह विवाहिता ने कर लिया ऐसा काम और फिर

जालंधर थाना 7 के क्षेत्र खुरला-खिंगरा में 36 वर्षीय संदीप कौर ने घरेलू परेशानियों के चलते गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। खौफनाक कदम उठाने से पहले संदीप ने अपने भाई मनप्रीत को एक भावुक फोन किया। कहा- 'भाई सुसाइड कर रही हूं, बाय'। भाई ने समझाना की कोशिश की पर उसने फोन काट दिया और घर में पंखे से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पति मुकेश ने बताया कि उसे उसके साले मनप्रीत मैं फोन कर बताया था कि संदीप ने उसे फोन कर कहा खाकी 'भाई सुसाइड कर रही हूं, बाय'। यह संदेश पाकर वह घबराया गया और तुरंत  अपना काम छोड़कर अपने घर पहुंचा। अंदर कमरे में उसकी पत्नी का शव कमरे में पंखे से लटक रहा था। इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बाद में एसएचओ नवीन पांडेय ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। 
उन्होंने बताया कि संदीप  मूल रूप से फगवाड़ा की रहने वाली थी। उसकी 10 साल पहले खुर्ला खिंगरा निवासी मुकेश से शादी हुई थी। उसके एक सात साल की बेटी और चार साल के एक बेटा है। संदीप कौर के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने उसके पति और भाई के बयान के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
Previous Post Next Post

.