बीएड की 21 वर्षीय छात्रा पूजा कुमारी को सब मानकर चल रहे थे कि वह अब इस दुनिया में नहीं होगी। बात की कुछ ऐसी थी। वह चार पन्ने का सुसाइड नोट लिख 18 जनवरी, 2020 को घर से बिना किसी को बताए निकल गई थी। इसके बाद परिजनों का हाल-बेहाल था। सबकों पूजा के शव का इंतजार था। अब जाकर खुलासा हुआ है कि पूजा ने परिजनों और पुलिस को भटकाने के लिए सुसाइड नोट लिखा था। बडोदरा एयर फोर्स कैंप से प्रेमी के साथ कड़ी गई पूजा। बाघमारा पुलिस ने बीएड की छात्रा को उसके प्रेमी बिलबेरा निवासी प्रिंस सिंह के साथ बड़ोदरा एयर फोर्स कैंप से शुक्रवार को पकड़ा।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने 28 जनवरी को प्रिंस के साथ कोर्ट मैरेज कर ली है।पुलिस ने दोनों को बड़ोदरा कोर्ट में पेश किया, जहां 164 के तहत छात्रा का बयान करवाया गया। छात्रा ने अपने को बालिग होने व कोर्ट मैरेज करने का प्रमाण न्यायालय को दिखाया तथा प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। कोर्ट ने छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद उसे पति के साथ रहने का आदेश दिया। न्याय प्रक्रिया के बाद यहां से गई पुलिस टीम वापस बाघमारा लौट गई। छात्रा का प्रेमी बड़ोदरा एयर फोर्स में जवान है।
बाघमारा पुलिस को मोबाइल लोकेशन से छात्रा द्वारा कांफ्रेंस से बातचीत करने की जानकारी मिली। छानबीन में पता चला कि मुंबई एयर फोर्स में पदस्थापित तेलो निवासी रवि कुमार से लगातार संपर्क हो रहा है। पुलिस की टीम मुंबई गई। जहां रवि से पूछताछ की। रवि ने बताया की छात्रा अपने प्रेमी के साथ गुजरात में है। इसके बाद पुलिस गुजरात पहुंचकर दोनों को बरामद कर लिया। बड़ा पांडेयडीह की रहने वाली इस छात्रा ने 18 जनवरी को प्रेमी द्वारा प्रताडि़त किए जाने की बात कहकर घर में चार पन्ने का पत्र लिखकर चली गई थी।
इसके बाद छात्रा के पिता धीरेंद्र साव ने बाघमारा बस्ती निवासी गोविंद साव, उसकी मां, पिता, भाई सहित बेहराकुदर के विक्की शर्मा तथा बिलबेरा के प्रिंस सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। त्रिकोणीय प्रेम के पेंच में फंसी पुलिस इस मामले में त्रिकोणीय प्रेम की बात। पुलिसिया जांच में सामने आई। छात्रा का पहले विक्की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बाद में गोविंद के साथ प्रेमालाप शुरू हुआ। दोनों के बीच प्रिंस की एंट्री हो गई। प्रिंस की प्रेम कहानी सफल रही। उसने प्रेमिका के साथ भाग कर शादी रचा ली।