बर्गर खाकर लौट रहे दो भाइयों की सड़क हादसे में हो गई मौत और फिर...

गुलकनी गांव में बर्गर खाकर घर लौट रहे दो भाइयों को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके विरोध में सोमवार को गुलकनी गांव में ग्रामीणों ने सड़क को दोपहर 12 बजे से दो बजे दो घंटे तक जाम किया। शनिवार को घटना को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने इस हादसे का कारण वाहन चालक के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही को बताया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस जगह पर हादसा हुआ है। वहां सड़क पर गहरा गड्ढा है। इस गड्ढे में पानी भरा रहता है। 
पानी होने के कारण यह किसी को दिखाई नहीं देता, जिसकी वजह से यहां पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्टेट हाईवे पर बने गड्ढों के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। बाद में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ कमल चोपड़ा व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओ ने इस समस्या का समाधान दो दिन के अंदर करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया की अगर समस्या का समाधान दो दिन में नहीं हुआ तो वह इस हाईवे को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। 

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार देर रात गांव गुलकनी निवासी राममेहर का बड़ा बेटा आशीष उर्फ जयदीप (13), छोटा बेटा विरेन (14) गांव के बस अड्डे पर बर्गर खाने के लिए गए थे। दोनों भाई साइकिल पर सवार होकर बर्गर खाने के बाद घर लौट रहे थे। जींद-हांसी मार्ग पर मंदिर के नजदीक सड़क पर भरे गंदे पानी से साइकिल को निकाल रहे थे तो उसी समय हांसी की तरफ से तेज रफ्तार वाहन आया और उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। 

टक्कर लगते ही आशीष सड़क पर भरे पानी में गिर गया और वाहन उसके ऊपर से निकल गया, जबकि विरेन को वाहन चालक घसीटते हुए काफी दूर ले गया। हादसे की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां से वाहन चालक फरार हो चुका था। परिजन दोनों भाइयों को शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर गए मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सोमबीर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Previous Post Next Post

.