हाइवे पर बरुआ सबलपुर गांव के सामने बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का दिनभर तांता लगा रहा। क्षेत्र के गांव कुंअरपुर जनू की रहने वाली उमा देवी पत्नी प्रेमकुमार मिश्रा सोमवार को बेटा अवनीश के साथ बाइक से मायके जाने के लिए घर से निकली थी।
मायके बेवर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जैसे ही वह हाइवे पर बरुआ सबलपुर गांव के सामने पहुंची तभी बाइक के अनियंत्रित होने से वह नीचे गिर पड़ी। जिसमें उमा देवी सड़क पर गिरकर घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इनकी सासें टूट गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
सोमवार को उमा देवी सड़क हादसे का शिकार हो गई। मां की मौत से बेटे आलोक, अवनीश व अरुण के क रुण क्रंदन से यहां मौजद सभी लोगों की आंखें नम हो गई। कुंअरपुर जनू के रहने वाले अधिवक्ता प्रेमप्रकाश मिश्रा की पत्नी उमा देवी की सड़क हादसे मेें मौत की खबर से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही तहसील में वकीलों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। परिवार को सांत्वना के लिए अधिवक्ताओं ने घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।