भारतीय वायुसेना के पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा अनहोनी टल गया। दरअसल हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के बाद वायुसेना के जगुआर विमान से एक पक्षी टकरा गया जिससे विमान का एक इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना को टालने के लिए पायलट ने बिना वक्त गंवाए 10 किलोग्राम के प्रैक्टिस बम और बाहरी फ्यूल टैंक को गिरा दिया। इसके बाद विमान की वापस अंबाला एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिग करायी गई।
दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए
इस संबंध में एयरफोर्स के एक अधिकारी का कहना है कि पक्षी के जगुआर से टकराने के बाद पायलट ने बलदेव नगर में विमान के बाहरी फ्यूल टैंक और प्रैक्टिस बम गिरा दिया। उन्होंने कहा कि गिराए गए बम को बरामद कर लिया गया है। साथ ही यह भी कहा कि वायुसेना ने इस दुर्घटना के वजहों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
रिहायशी इलाके के मकानों में आई दरार
कहा जा रहा है कि पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान की बेस पर वापस सुरक्षित लैंडिग करायी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हैं। वहीं प्रैक्टिस बम और फ्यूल टैंक के रिहायशी इलाके में गिरने के वजह से आसपास के कुछ घरों की दीवारों में दरार आ आने की भी सूचना है।
गौरतलब है कि इसी महीने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-29के ने उड़ान भरते वक्त कुछ तकनीकी खामियों की कारण से फ्यूल टैंक गिरा दिया था। इस कारण से गोवा हवाई अड्डे के पास आग भी लग गई थी।