घर से भागकर प्रेमी के साथ रह रही थी पत्नी, और जब उसको बुलाकर लाया तो उसने किया कुछ ऐसा की…

रीवा के जंगल में हत्या कर फेंके गए युवक के शव का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। उसकी निर्दयतापूर्वक हत्या करवाने वाली कोई और नहीं बल्कि उसके साथ सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसम खाने वाली पत्नी ही थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक के हत्या की खौफनाक साजिश रची और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
हनुमना थाने के गुरदाखुर्द जंगल में युवक का शव देखा गया था। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक का शव जंगल की सड़क से करीब डेढ़ सौ मीटर अंदर झाडिय़ों के नीचे छिपाया गया था। शव की पहचान कमल नारायण गोड़ (२५) निवासी अदयपुर थाना कमर्जी जिला सीधी के रूप में हुई थी। युवक बुधवार को अपनी ससुराल गुरदाखुर्द थाना हनुमना के लिए निकला था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की तो उसके पत्नी की प्रेम कहानी पुलिस के सामने आ गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर शिवकुमार गोड़ निवासी बौहना सरई थाना हनुमना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

हत्या की खौफनाक साजिश को सुनकर खुद पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवक की पत्नी पार्वती का उसके साथ प्रेम प्रसंग चलता था और शादी के बाद भी दोनों के बीच संबंध थे। प्रेमिका को पाने के लिए आरोपी ने अपने साथी संतोष गोड़ व दादूलाल गोड़ के साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई। घटना दिनांक को तीनों लोग जंगल में ही छिपे हुए थे और युवक के पहुंचने पर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Previous Post Next Post

.